सिरासौल में डीजे को लेकर हुआ झगड़ा, तीन बारातियों को पीटा
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासोल में बुधवार की रात बारात में शामिल डीजे पर गाना बदलने को लेकर दबंगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना इस्लामनगर क्षेत्र के कस्बा रुदायन निवासी हरिओम के पुत्र कौशल की बारात क्षेत्र के गांव सिरासौल में प्रमोद कुमार के घर आई थी। इसी दौरान डीजे पर गाना बदलने को लेकर डीजे संचालक और बारातियों के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया। बारात जब रवाना होने लगी तभी रास्ते में गांव के पास ही डीजे संचालक ने अपने साथियों के साथ बाइक से जा रहे तीन बारातियों को रोक लिया और उनके साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट करना शुरु कर दी। जिसमें रुदायन निवासी निवासी मोहित पुत्र नरेश, विशाल पुत्र जयपाल एवं भगवंत नगर निवासी अवधेश पुत्र तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। इधर, पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।