दीपक के आईएएस बनने से क्षेत्र के प्रतियोगियों को प्रेरणा मिलेगी
आईएएस बने दीपक गुप्ता को ममता शाक्य ने दी बधाई
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव पिंडोल निवासी खाद विक्रेता डॉ प्रदीप गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) क़ी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 113वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने उनके गॉव जाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी। ममता शाक्य ने कहा कि दीपक गुप्ता के आईएएस में उच्च रैंक पर चयनित होना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है और इससे बदायूँ ज़िले का नाम रोशन हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। इससे प्रेरित होकर अन्य युवा भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपने माता पिता एवं ज़िले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर दीपक गुप्ता ने कहा कि सतत अभ्यास और आत्मविश्वास से लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। ममता शाक्य ने दीपक गुप्ता से अपने क्षेत्र के युवाओं को मार्गदर्शन देने और प्रेरित करने की बात कही। इस मौके पर उनकी मां डिंपल गुप्ता, गजेंद्र सिंह तोमर, अभिषेक वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, राजाराम शाक्य, पीडी सिंह आदि मौजूद रहे।