हेल्थ शिविर में 75 महिलाओं ने कराया परीक्षण
बिल्सी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की करीब 75 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सलाह भी दी गई। शिविर में महिला चिकित्सक डा.जयश्री शर्मा ने बताया कि हर महिला कि यह इच्छा होती है कि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए गर्भावस्था में पौष्टिक आहार का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना बेहद जरुरी है। गर्भस्थ शिशु का विकास माता के आहार पर निर्भर होता है। गर्भवती महिला को ऐसा आहार करना चाहिए जो उसके गर्भस्थ शिशु के पोषण कि आवश्यकताओं को पूरा कर सके। उन्होने बताया कि सामान्य महिला को प्रतिदिन 2100 कैलोरीज का आहार करना चाहिए। गर्भवती महिला को आहार में प्रतिदिन 60 से 70 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की स्वस्थ और मजबूत हड्डियों के लिये कैल्सियम युक्त आहार जरुरी है। इस मौके पर शशिवाला, सुमन शर्मा, मीरा आदि मौजूद रही।