Breaking News

क्षेत्र पंचायत सालारपुर की बैठक में पास हुए 04.35 करोड़ के प्रस्ताव

क्षेत्र पंचायत सालारपुर की बैठक में पास हुए 04.35 करोड़ के प्रस्ताव

आज दिनांक 03.05.2025 को क्षेत्र पंचायत सालारपुर की बैठक श्रीमती विचित्रा देवी, ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों के आधार पर 04.35 करोड़ के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। महेश चन्द्र गुप्ता, मा० विधायक जी द्वारा क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में सदन को आश्वस्त किया कि आप विकास के प्रस्ताव उपलब्ध करायें, धन की कमी विकास के आड़े नहीं आयेगी। बैठक में पशु चिकित्साधिकारी, सालारपुर द्वारा निराश्रित गौवंश संरक्षण करने, उनका टीकाकरण कराने, पशुओं की बीमारियों से सम्बन्धित समस्त प्रकार के इलाज मात्र एक फोन कॉल 1962 पर होने सम्बन्धी योजना के बारे में सदन को अवगत कराया। निर्विकार सिंह, डी०सी०पी०एम० द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में सदन को जानकारी दी। दीपमाला, सहायक विकास अधिकारी महिला द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। शिवकुमार, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत द्वारा पंचायती राज विभागी की योजनाओं के सम्बन्ध में सदन को बताते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन संचालित हैं, जहां से जनमानस जन्म-मृत्यु, आय, मूल निवास आदि प्रमाण-पत्र सुलभता से ऑनलाईन करा सकते हैं। नितिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड में विभिन्न विकास परक योजनाओं की जानकारी सदन को दी। मनरेगा का श्रम बजट पढ़कर सुनाने पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम में बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन का वितरण संतोषजनक रूप से नहीं हो पा रहा है, जिस पर जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपस्थित थे, मात्र उनके विभाग की सुपरवाईजर उपस्थित थीं, जिन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी। उक्त तथ्य पर मा० विधायक एवं मा० प्रमुख द्वारा गहरा रोष व्यक्त करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी, सालारपुर के विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित करते हुए वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का अनुरोध किया गया। बैठक के अन्त में श्रीमती विचित्रा देवी, मा० प्रमुख द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में प्रधान, शंहशाह, डा० निरंजनपाल, राजेशपाल, धीर सिंह, जमशेद, गिरीशपाल सिंह, वीर सिंह, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शिवकुमार, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत द्वारा किया गया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ककराला शहीद मेला का हुआ उदघाटन

ककराला शहीद मेला का हुआ उदघाटन ………………………………………….. ककराला में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में …

error: Content is protected !!