Breaking News

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता*

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता*

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स  स्कूल में दिन शनिवार को भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर आधारित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों  ने भाग लिया और विषय पर अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का विषय था – “क्या भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार संभव है?”। विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए। पक्ष में बोलते हुए छात्रों ने शांति, संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं विपक्ष में बोलने वाले छात्रों ने इतिहास, सीमा विवाद और आतंकी गतिविधियों का हवाला देते हुए आपसी विश्वास की कमी को उजागर किया। निर्णायक मंडल में अकेडमिक हेड सी. के. शर्मा और पूनम चौहान ने विद्यार्थियों के विषय की समझ और तर्कों की स्पष्टता के आधार पर विजेताओं का चयन किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन केशव शर्मा द्वारा  हुआ।प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता ने कक्षा 8 से निर्भय पाराशरी, कक्षा 7 से  तमन्ना राठौर और आरुषि शाक्य क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने कहा कि “आज के युग में विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें वैश्विक मुद्दों की समझ भी होनी चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ उन्हें विचारशील नागरिक बनने में मदद करती हैं।” विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे मंच छात्रों को सोचने और खुलकर अभिव्यक्ति देने का अवसर प्रदान करते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।” विद्यालय के प्रधानाचार्य  रविंद्र सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर,  मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम प्रशांत सिंह,  विशेष चौहान,  दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन,  श्रीवास्तव,  रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, विश्व दीपक शर्मा (पी.टी.आई.) रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी,  रंजना राठौर,  दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, रश्मि शर्मा,  सैफी, विदित राघव,  तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा और प्रिंस परमार उपस्थित रहें।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

गंगा घाट पर गंगा जी में नहाते समय एक 12 वर्षीय किशोर डूबा

उसहैत क्षेत्र के ग्राम भकरी गंगा घाट पर गंगा जी में नहाते समय एक 12 …

error: Content is protected !!