30 जून तक होगा गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण
किसान द्वारा आनलाईन घोषणा पत्र उपलब्ध नही कराने पर सट्टा होगा बंद
बदायूँ: 03 मई। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में गन्ना सर्वे का कार्य 01 मई से प्रारम्भ हो चुका है जोकि आगामी 30 जून तक सम्पन्न कराया जाएगा। गन्ना सर्वेक्षण सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में बनाए गए 52 सर्किलों में बनाई गई टीम में 19 राजकीय एवं चीनी मिल के 47 कर्मियों सहित कुल 66 कार्मिक लगाये है। गन्ना सर्वेक्षण कार्य 54 हैंण्डहेल्ड कंम्प्यूटर के माध्यम से ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी0पी0एस0) द्वारा होगा। जिनके द्वारा टीम के खेत पर पहुँचने की तिथि और टीम इंचार्ज के नाम व मोबाईल फोन नम्बर की सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से तीन दिन पूर्व किसानों को प्रेषित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसमें राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, चीनी मिल कार्मिक के साथ संबंधित सर्किल के किसान की उपस्थिति अनिवार्य होगी। संबंधित किसानों को अपना घोषणा पत्र स्वयं आनलाइन भरना होगा। विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि जिन किसानों द्वारा आनलाईन घोषणा पत्र उपलब्ध नही कराये जायेगें, उनका सट्टा आगामी पेराई सत्र 2025-26 में कभी भी बंद किया जा सकता है। इस वर्ष सर्वे डाटा सीधे गन्ना विभाग के सर्वर पर एच.एच.सी. से एक्सपोर्ट किया जायेगा, जिसके चलते सर्वे डाटा रियलटाइम सर्वर पर सीधे पोर्ट होगा उसमे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है, अब की बार केवल पौधे गन्ने का ही सर्वे किया जायेगा, पेड़ी गन्ने व शरदकालीन पौधें का केवल सत्यापन ही किया जायेगा।
—-
