संविदा कर्मियों ने बिल्सी एसडीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
दो माह से नहीं मिला है मानदेय, लगातार कर रहे है मांग
बिल्सी। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मियों को बीते दो माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उन्हे आर्थिक दिक्कतों से परेशान होना पड़ रहा है। शनिवार को इन संविदा कर्मियों ने एसडीओ कार्यालय पर एकत्रित होकर मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान संविदा कर्मियों ने कहा कि उन्हें दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया, जिसकी वजह से सभी संविदा कर्मियों के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। कर्मियों ने कहा कि उनका जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों को होगी। इस दौरान कर्मियों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर मंगलीराम, रतनेश कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, महीपाल सिंह, कुंवरपाल, ग्रीश बाबू, सत्यपाल सिंह, चेतराम, रितिक कुमार, सत्यपाल, आशुतोष कुमार, सुगर सिंह, विजय कुमार, नीरज राठौर, गुनेश बाबू, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, जाहिद खान, सूरजपाल, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, शमीम, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे