भक्तों ने मनाया गंगा सप्तमी का पर्व, कराया भंडारा
hw-remosaic: 0;
touch: (0.25092593, 0.25092593);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
बिल्सी। नगर की दयालु मित्रगण सेवा समिति एवं मोहल्ला संख्या छह स्थित श्री संकट मोचन श्री बालाजी दरबार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बाबा के भक्तों ने कछला घाट पर पंहुच कर श्री गंगा सप्तमी को धूमधाम से मनाया। यहां सबसे पहले भक्तों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। उसके बाद यहां साधू महात्मा और कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने गंगा मैया का प्रसाद को ग्रहण किया। अंत में कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। दरबार के प्रधान मंहत राजेश कुमार जाजू महाराज ने बताया कि दरबार की ओर से हर वर्ष गंगा सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। जहां आसपास के भक्त पंहुच कर मां गंगा के घाट को निर्मल गंगा जल बनाने के लिए एक अभियान भी चलाते है। जिसके तहत भक्तों द्वारा यहां विशेष सफाई की जाती है। ताकि गंगा को साफ-स्वच्छ बनाया जा सके। साथ ही लोगों से अपील की जाती है कि गंगा में किसी तरह की गंदगी को करें। इसको सफल बनाने में अमित कुमार माहेश्वरी, सुनीता देवी, भुवनेश वाष्र्णेय मम्मा, डा.उमेंद्र गुप्ता, सचिन सक्सेना, अमित माहेश्वरी, मुनीश वर्मा, पिंटू वर्मा, रामनिवास माहेश्वरी, अभय वर्मा, राकेश कुमार, पूनम माहेश्वरी, यश कुमार, ग्रीश वर्मा, अखिलेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।