बिल्सी में एसडीएम ने सुनी जनता की शिकायतें
बिल्सी। तहसील सभागार में माह के पहले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम रिपुदमन सिंह ने जनता की शिकायतों का सुना। इस दौरान यहां मात्र 50 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निराकरण कर दिया गया। शेष सभी शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों के लिए प्रेषित कर दिए। उन्होंने कहा कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। समय से शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। ताकि जनता को अपनी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इस मौके पर तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह, नायब बदन सिंह यादव, पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता, बीडीओ शैली गोविल, फूड इंस्पेक्टर शाहबुद्दीन अली, प्रदीप सक्सेना, विनोद कुमार सिंह, हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे।
