Breaking News

आंगनवाड़ी चयन में विकलांगों की अनदेखी – राजेश सक्सेना

आंगनवाड़ी चयन में विकलांगों की अनदेखी – राजेश सक्सेना
बदायूं -अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा संघे शक्ति कलयुगे – संगठन में बहुत शक्ति होती है । हम सभी बहनों के लिए एक जुट होकर अपनी बात पर अडिग रहना चाहिए ।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा । कि जिले में आंगनबाड़ी की जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है । उसमें विकलांग अभ्यर्थियों की अनदेखी की जा रही है । एक मामला आसफपुर परियोजना की ग्राम पंचायत पिसनहारी का सामने आया है । जिसमें ममता नाम की अभ्यर्थनी अपनी व्यथा सुनाई । एक प्रकरण दहगवॉ विकास खंड के मलिकपुर विचोला का सामने आया है । जिसमें ग्राम के अभ्यर्थी का चयन न करके अन्य ग्राम पंचायत से चयन किया गया है । जिला सचिव खजाना देवी ने कहा कि अभ्यर्थियों का राशन भरपूर नहीं आ रहा है । जिससे आए दिन शिकायते होती हैं । विभाग के लिए चाहिए कि पंजी कृत लाभार्थी के अनुसार राशन दिया जाए ।चांद वी ने कहा कि जब तक मोबाइल नहीं दिए जाएंगे तब तक हम लोग काम नहीं करेंगे ।और रिचार्ज का पैसा भी तत्काल दिलाया जाए । इस मौके पर एक ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिए सौपा गया । ज्ञापन सौंपने वालों में कुमकुम रानी ,शशि रानी सक्सेना ,विनोद बाबू सक्सेना , शोभा वर्मा ,रेखा कुमारी,प्रवेश कुमारी चौहान ,उर्मिला देवी ,दिनेश यादव,पप्पू ,आदि लोग मौजूद रहे ।संगठन की अगली बैठक 18 मई के लिए आयोजित की जायेगी । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने सभी बहनों से 18 मई की बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है । जिससे कि ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कराया जा सके ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) का सोशल ऑडिट विषयक 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) का सोशल ऑडिट विषयक 6 …

error: Content is protected !!