सहसवान विधुत उपकेंद्र पर दस मई शनिवार को 11केबी नए पैनल बीसीबी रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा । जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी में निर्वाध आपूर्ति मिल सके ।जिसके चलते शनिवार सुबह दस बजे से रात नो बजे तक मोहo शहवाजपुर,कटरा,मोहद्दीनपुर, पठान टोला,अकबराबाद,जहांगीराबाद,सेफुल्लागंज,नयागंज,गोपालगंज,बाजार बिलसंगंज,मिर्धाटोला, चाहशीरी, बजरिया,पट्टीयकीन मोहम्मद,ग्राम नगलाहरि,आलमपुर, मुडसान,अठगोना, मुड़ारी सिधारपुर, सामदा आदि की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
