*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हर्शोल्लास से मनायी गयी महाराणा प्रताप जयंती*
बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर नमन कर उन्हें पुष्प अर्पित किए। देश के इतिहास में ऐसे लोग कम ही हुए हैं, जिनमें किसी भी परिस्थिति में हार न मानने का जज्बा रहा हो। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महाराणा प्रताप जी के जीवन को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी. पी. सिंह ने कहा कि त्याग, बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन की गाथाओं से प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में सुधार लाने की सीख मिलती है, उन्होंने अपनी मां से युद्ध कौशल सीखा था। उनका संघर्ष हमेशा से युवाओं को प्रेरणा देता रहा है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण की सेवा में लगा दिया। वे एक महान योद्धा थे और युद्ध करने के पहले वह दुश्मन के सभी प्रहारों को भली-भांति जानते थे। विद्यालय प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप जी के जीवन से जुड़ी जानकारियों को साझा किया।जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर, मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, विश्व दीपक शर्मा (पी.टी.आई.) रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी, रंजना राठौर, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, अर्शी सैफी, विदित राघव, तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा और प्रिंस परमार उपस्थित रहे।