Badaun मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यरत श्रमिको को शासन की विभिन स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिनांक 09.05.2025 से 20.05.2025 तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड उझनी के सभागार में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा प्रारम्भ किया गया। केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण शुभारंभ के समय श्री शिशुपाल सिंह शाक्य, माननीय क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, उझानी, अरुण कुमार पाण्डेय, उपायुक्त श्रम रोजगार, बदायूँ सर्वज्ञ अग्रवाल, खण्ड विकास अधिकारी उझानी, रोहित सिंह, निदेशक, आरसेटी बदायूँ उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी दी गयी। उपायुक्त, श्रम रोजगार बदायूँ द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण उन श्रमिकों के लिये है जिनके द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया हो। रोहित सिंह, निदेशक आरसेटी द्वारा बताया गया कि स्वरोजगार कि विभिन्न योजनाओं जैसे – मोमबत्ती, अगरबत्ती निर्माण, डेरी फ़ार्मिंग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कड़ाई आदि कार्यों के संचालन हेतु आरसेटी से निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण उपरान्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण भी प्रदान कराया जाता है।
प्रशिक्षण में उपस्थित उन श्रमिकों का जिनके द्वारा मनरेगा योजना में 100 दिन कार्य का पंजीकृत किया गया हो। पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिदिन विकास खण्ड उझानी के सभागार में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
