Breaking News

ग्राम पंचायत वार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची उपलब्ध कराए आईसीडीएस विभाग

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने कहा कि हर पात्र को राशन समय से उपलब्ध हो जाना चाहिए। उन्होंने आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ई-केवाईसी के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने मध्यान्ह भोजन व आईसीडीएस से संबंधित बिंदुओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में अंत्योदय कार्ड धारकों व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का माह मई 2025 तक का राशन का वितरण निःशुल्क कराया जा रहा है, जो कि 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, शेष वितरण भी जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जून, जुलाई व अगस्त के राशन के उठान व वितरण के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जनपद में कार्ड धारकों का आधार सीडिंग व फीडिंग का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में सभी कार्ड धारकों को ई-पॉस व ई-वेइंग मशीन के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह दोनों मशीनें सभी राशन की दुकानों पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के कार्यों में जनपद में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। राज्य औसत 81 से 82 प्रतिशत है, यह कार्य 30 जून 2025 तक पूर्ण किया जाना है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराया जाना है। उन्होंने राशन की रिक्त दुकानों को आवंटित किए जाने के सम्बंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर समिति के सदस्य तथा आयुक्त बरेली मंडल बरेली द्वारा नामित सदस्य व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

मंगल गीत गाते समय महिला की हार्टअटैक से मौत

मंगल गीत गाते समय महिला की हार्टअटैक से मौत बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच …

error: Content is protected !!