Breaking News

पहले बड़े मंगलवार पर भक्तों ने चोला चढ़ाकर किया बाबा का श्रृंगार

पहले बड़े मंगलवार पर भक्तों ने चोला चढ़ाकर किया बाबा का श्रृंगार

बिल्सी। नगर के बंबा चौराहे के निकट स्थित श्री शिव शक्ति भवन मंदिर में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को नगर की श्री बालाजी सेवा समिति के सदस्यों ने बालाजी महाराज पर चोला चढ़़ाया। यहां सबसे पहले श्री बालाजी महाराज को गंगा जल से स्नान कराया गया। फिर राम नाम का जप करते हुए बाबा को चोला चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। फिर बाबा को चांदी के वर्क अर्पण कर श्रृंगार किया गया। धर्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति श्री बालाजी महाराज पर चोला चढ़ाता है। उसकी मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाती है और उसको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। बाबा की विशेष कृपा बनी रहती है। इसी क्रम श्री बालाजी महाराज के समझ दीप प्रज्जवलित कर हुनमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर नवरतन वाष्र्णेय, तपन बाबू, रजनीश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अनुराग माहेश्वरी, वेदांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर, नगर के तहसील रोड स्तिथ ओम शिव शक्ति मंदिर पर श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज पर चोला चढ़ाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित संकट मोचन दरबार एवं खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर बाबा के भक्तों ने बाबा का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अल हफ़ीज़ एजुकेशनल एकेडमी में मातृ दिवस पर भाषण, पोस्टर और गायन प्रतियोगिता का आयोजन

सहसवान: अल हफ़ीज़ एजुकेशनल एकेडमी में मातृ दिवस पर भाषण, पोस्टर और गायन प्रतियोगिता का …

error: Content is protected !!