बिसौली। शुक्रवार को राजस्व कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए एसडीएम राशि कृष्णा ने राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की बैठक ली तथा जनहित से जुड़े कार्यों तथा शासन की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल और राजस्व निरीक्षक जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विरासत, पैमाइश, प्रमाण पत्रों पर आख्या रिपोर्ट लगाने में देरी न की जाए। किसी भी मामले को ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन यादव, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, मुनेश पाल सिंह, विनोद कुमार शर्मा, धनपाल सिंह, राजेश शर्मा, सर्वेश यादव, यशपाल सिंह राजस्व निरीक्षक, संदीप कुमार, मोहित शर्मा, शोभित कुमार, राजेश कुमार, रिंकी गुप्ता, रिंकी बाथम, लोकपाल सिंह, राहुल सिंह, प्रताप सिंह, प्रियंका शर्मा, श्याम मोहन शर्मा, अनुज कुमार, सत्यम, शिव हरी पंकज, दीपक भटनागर, आदित्य कुमार, आदित्य कांत, सुनील कुमार आदि लेखपाल मौजूद रहे।
