Breaking News

बर्ड फ्लू के दृष्टिगत गम्भीरतापूर्वक करें सर्विलॉन्स, सभी तैयारियां रखें पूर्ण

बर्ड फ्लू के दृष्टिगत गम्भीरतापूर्वक करें सर्विलॉन्स, सभी तैयारियां रखें पूर्ण
बदायूँ: 16 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मुख्य सचिव उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद की रेपिड रेस्पोन्स टीम एवं समस्त उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी व पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद में एवियन एन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहनतापूर्वक एवं गम्भीरतापूर्वक सर्विलॉन्स किया जाये, इस हेतु बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री दुकान व बाजार, प्रावासी पक्षियों के मार्ग से लगे क्षेत्रों का लगातार सर्विलॉन्स किया जाये।
उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कुक्कुट पालकों से लगातार सर्म्पक स्थापित किया जाये, जिससे कि पक्षियों में किसी भी असामयिक बीमारी एवं मृत्यु की दशा में तत्काल सूचना प्राप्त हो सके। जनपद में जहाँ अधिक कुक्कुट इकाईयाँ हैं, वहाँ विशेष सतर्कता बरती जाये।
उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद के समस्त गोवंश आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य तत्काल कराकर फोटों सहित आख्या मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करें। समस्त अधिकारीगण बर्ड फ्लू से सम्बन्धित समस्त अधिकारीगण अपनी पूर्ण तैयारी से रहे जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर पूर्ण रूप से नियन्त्रण किया जा सके।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

तिरंगा यात्रा में गूंजा भारत की सेना का शौर्य, खूब लहराया तिरंगा

शौर्य तिरंगा यात्रा मे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बड़ी संख्या में निकले देशभक्त बदायूँ। …

error: Content is protected !!