इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अतिशीघ्र जमा करें आवेदन
बदायूँ: 19 मई। ले0 कर्नल संदीप सिंह (अ0प्रा0)जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बदायूँ द्वारा जनपद बदायूँ के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि उनको सुरक्षा गार्ड में सेवायोजन हेतु जिला अस्पताल, सी.एच.सी., पी.एच.सी., एवं राजकीय मेडीकल कालेज में काफी जगह उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में रजिस्टर्ड इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जिनकी अधिकतम उम्र 55 वर्ष से कम एवं मेडीकल कैटेगिरी शेप-1 है वह अपना प्रार्थना पत्र इस कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अतिशीघ्र जमा करा सकते हैं।
—–
