Breaking News

जिला सैनिक बन्धु की बैठक में हुआ समस्याओं का निस्तारण

जिला सैनिक बन्धु की बैठक में हुआ समस्याओं का निस्तारण
बदायूँ: 21 मई। जिला सैनिक बन्धु की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिक पत्नियों की समस्याओं व सुझाओं को सुना गया। बैठक में 04 भूतपूर्व सैनिकों व दिवंगत सैनिक पत्नियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यावाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी की समस्याओं को सुनकर उनपर विमर्श किया गया। भूतपूर्व सैनिकों ने गृह जनपद में शस्त्र लाइसेंस दर्ज कराने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने शस्त्र से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया और अवगत कराया कि अभी पांच पूर्व सैनिकों के शस्त्र लाइसेन्स जनपद में दर्ज हो चुके हैं और जिनके अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं उनकी प्रक्रिया पूर्ण होने पर दर्ज किये जाएगें।
पूर्व सैनिक जगमोहन आर्य की समस्या पर चर्चा करते हुए जाँच एवं निस्तारण हेतु एसपी सिटी को संदर्भित किया गया। बैठक में जनपद बदायूँ के 32 भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल संदीप सिंह (अ0प्रा0) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बांस बरोलिया वृध्दाश्रम का मनाया वार्षिकोत्सव

बांस बरोलिया वृध्दाश्रम का मनाया वार्षिकोत्सव बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया स्थित ऋषि …

error: Content is protected !!