*अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूँ विजेन्द्र द्विवेदी द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर के महत्वपूर्ण व व्यस्तम स्थानों पर पैदल गश्त की गई।*
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूँ श्री विजेन्द्र द्विवेदी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री प्रवीण कुमार मय पुलिस बल के साथ जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शहर क्षेत्र के व्यस्तम भीड़-भाड़ वाले प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों व मुख्य चौराहों/मार्गों पर पैदल गस्त की गयी।
पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजेन्द्र द्विवेदी द्वारा व्यापारीगण/आमजनमानस से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को संयुक्त रुप से लगातार शहर में फुट पेट्रोलिग/निगरानी करने एवं पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।