*पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।*
आज दिनांक 21-05-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से मौजूद काउंसलर श्री गिरधारी सिंह राठौड़, भीमसेन सागर एवं एसडी शर्मा व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण महिला आरक्षी राखी, महिला आरक्षी स्वाति व महिला आरक्षी डॉली द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 20 फाइलें लगाई गई जिनमें से 17 फाइलों की काउंसलिंग हुई, 01 फाइल में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समझौता हुआ तथा 04 फाइलें निरस्त करायी गयी। 01 फाईल में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा शेष फाइलों में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्ष को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया।