दहेज को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट, घर से निकाला
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सोहरा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए सीओ को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना उघैती के गांव खंडुआ निवासी रुखसाना पत्नी अबरार ने बताया उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक अपनी पुत्री खुशनुमा का 16 फरवरी 2025 को मिर्जापुर सोहरा निवासी एक युवक के साथ दान दहेज देकर विवाह किया था। उक्त लोग इस दहेज से खुश नहीं हैं। जिसको लेकर पति समेत ससुराल वाले खुशनुमा को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे है और ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए खुशनुमा के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता ने अपनी मां रुखसाना और भाई वसीम के साथ बुधवार को सीओ को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया मारपीट के कारण उनके शरीर में चोट के निशान है। साथ ही उनका जिला अस्पताल में कई दिनों उपचार किया गया है। सीओ संजीव कुमार सिंह ने उक्त मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।