Breaking News

डीएम, एसएसपी ने किया आग लगने की घटनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण

*जिलाधिकारी बदायूँ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा जनपद बदायूँ में सहसवान स्थित मैंथा फैक्टरी व दो अन्य स्थानों पर आग लगने की घटनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को उचित दिशा – निर्देश दिये गये।*

बदायूं रात्रि में थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत सहसवान रोड स्थित मनोज गोयल की मैंथा फैक्टरी में आग लगने की घटना घटित हुई जिसने आँधी के कारण भीषण रूप ले लिया, मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर नियन्त्रण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

थाना सहसवान क्षेत्र के ग्राम जामनी में आग लग लगने की घटना घटित हुई, तेज आँधी के कारण आग गाँव में फैलने लगी। थाना पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड व गाँव वालों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। 7 – 8 पशु आग में झुलस गये हैं।

इसके अतिरिक्त थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम सोनबूढी में आग लगने की घटना घटित हुई, आग आँधी के कारण गाँव में फैलने लगी जिसे थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड व गांव वासियों की सहायता से नियन्त्रित किया गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई 2 -3 पशुओं जलकर मर गये हैं।

उपरोक्त तीनों घटनास्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी बदायूँ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा मौके पर जाकर किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये।

प्रशासनिक अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी (एफ0आर0), अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी उझानी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अन्य अधिकारी गण भी शीघ्र मौके पर पहुँचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एम्बूलेन्स के साथ मौके पर मौजूद है।

पुलिस व प्रशासन टीम पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मैंथा फैक्टरी में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है जिसे बुझाने हेतु जनपद बदायूँ व जनपद बरेली की फायर ब्रिगेड बराबर प्रयासरत हैं।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

वकील के बंद घर के ताले तोडे, उड़ाई नगदी और आभूषण

वकील के बंद घर के ताले तोडे, उड़ाई नगदी और आभूषण मोहल्ला संख्या एक होली …

error: Content is protected !!