नूर अफशा नूरी ने चेयरमेन फात्मा रज़ा का भव्य स्वागत किया
बदायूं समाजवादी पार्टी बदायूं की विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा नूर अफशा नूरी के नेतृत्व में महिला कार्यकारिणी ने नगर पालिका परिषद बदायूं में चेयरमेन फात्मा रज़ा का शाल उड़ा कर व फूल मालाओं से स्वागत किया यह सम्मान उनके विकास कार्यों को लेकर दिया गया इस अवसर पर आगमी 2027 के चुनाव को लेकर काफी देर तक राजनीति चर्चा हुई जिसमें संगठन की मजबूती और महिला भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया और कहा अभी से आगामी चुनाव को लेकर काम करिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो महत्वपूर्ण सम्मान दिया गया है इसे कभी भूल नहीं पाएंगे नूर अफशा नूरी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान बदायूं विकास की परिवर्तनकारी संभावनाओं पर समाजहित में और कार्य करने में काफी चर्चा हुई