बीआरसी केंद्र पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
आधार ऑपरेटर को नहीं हटाया गया तो भारतीय हलधर किसान यूनियन करेगी आंदोलन
बिल्सी
तहसील क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर स्थित बीआरसी केंद्र पर संचालित मशीन आधार ऑपरेटर द्वारा गरीब किसान मजदूर एवं छात्र-छात्राओं के साथ हो रही धांधलेबाजी एवं रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए भारतीय हलधर किसान यूनियन जिला सचिव सूरजपाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को संबोधित नायब तहसीलदार मोहित कुमार को सोपा ,जिसमें कहा गया कि हमारी यूनियन अपील करती है कि नए आधार कार्ड मशीन ऑपरेटर की तैनाती की जाए और उन आधार कार्ड मशीन ऑपरेटर को सचेत किया जाए कि आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म आधार ऑपरेटर अपने पास से ही निशुल्क दे। ग्राहक को आधार कार्ड शुल्क सिलिप पूरी दी जाए। ग्राहक का नया आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाए, स्कूली बच्चों के बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट निशुल्क अपडेट किया जाए, डेमोग्राफिक का शुल्क निशुल्क किया जाए ।आधार मशीन रूम के बाहर इन नियमों की फ्लेक्स लगवाई जाए आधार केंद्र पर कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के यहां पर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले स्कूली बच्चों के ही आधार कार्ड बनाए जाएं ।उन्होंने कहा कि बीआरसी केंद्र अंबियापुर पर तैनात दोनों आधार ऑपरेटर का 15 दिन के अंदर स्थानांतरण किया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में भारतीय हलधर किसान यूनियन अनिश्चित कालीन धरना करेगी जिनके स्वयं जिम्मेदार खंड शिक्षा अधिकारी व उपजिलाधिकारी होंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल सोलंकी युवा जिला अध्यक्ष विवेक चौहान संगठन मंत्री प्रिंस महेश्वरी जिला महासचिव अनमोल ठाकुर जिला मंत्री सौरभ ठाकुर प्रदेश सचिव बिजनेस सोलंकी आदि लोग उपलब्ध रहे