पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार चोरी की घटना का किया खुलासा
20 मई की रात एक वकील के बंद मकान हुई थी चोरी
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक में होली चौक के पास एक वकील के बंद मकान का ताला तोड़कर पांच दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। रविवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए चार चोरों को चोरी हुए आभूषण और नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई को नगर के मोहल्ला संख्या एक निकट होली चौक के पास पास वकील प्रेम सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम प्रयास कर रही थी, रात्रि के वक्त बिल्सी-इस्लामनगर मार्ग पर बरनी ढकपुरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की तो, पुलिस को देखकर कार चालक बरनी ढकपुरा की ओर कार को लेकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और कार में बैठे चार लोगों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से चोरी किया गए सोने चांदी के आभूषण, 15 हजार रुपए की नकदी, दो अवैध तमंचा, कारतूस और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने कार्रवाई के बाद चारों चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। कोतवाल ने बताया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल निवासी शाहदरा दिल्ली, नफीस निवासी दिल्ली, अब्दुल वहीद निवासी दिल्ली, रवि निवासी गदरपुरा थाना बिसौली बताया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित प्रेम सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोज कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य, कस्बा इंचार्ज राममेहर सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहित नैन, राजेश कौशिक, संजय कुमार, अभिषेक गोयल आदि शामिल है।