साहबगंज के लोगों को मुसीबत बना रामताल का दूषित पानी
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आकर किया प्रदर्शन
बिल्सी। नगर के अंबियापुर चौराहे के निकट स्थित रामताल का दूषित पानी नगर के मोहल्ला साहबगंज के लोगों को अब मुसीबत बनता जा रहा है। क्योंकि इसके पानी का निकास न होने के कारण दूषित पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। यहां के कई गलियों में हर समय जलभराव की समस्या बनी रहती है। गंदगी के कारण लोगों का घरों से निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसको लेकर रविवार को यहां के लोगों ने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र ही उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। मोहल्ले के निवासी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि अंबियापुर चौराहे के निकट स्थित रामताल के पानी का लंबे से निकास बंद हो गया है। जिसके कारण लगातार तालाब में पानी की मात्रा बढ़ती जा रही है। इस में अब इतना अधिक पानी जमा हो गया है कि वह मोहल्ला साहबगंज की कई गलियों में भरने लगा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को मुसीबत बन गया है। मुशीर गौरी ने बताया कि गलियों में जमा दूषित जलभराव के कारण महिलाएं और छोटे बच्चे का निकलना काफी मुश्किल हो गया है। साथ ही दूषित जलभराव के साथ कई तरह के कीड़े-मकौड़े भी घरों में आ रहे है। इससे कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। उन्होने इस समस्या को लेकर कई बार वार्ड के सभासद और नगर पालिका परिषद प्रशासन को कई अवगत कराया है। मगर किसी ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस मौके पर महमूद हुसैन, साकिर अली, मुशीर गौरी, वसीर अहमद, चांद बाबू, मुन्नी बेगम, शबाना आदि मौजूद रही