*टेंट एसोसिएशन ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा*
जोगीपुरा स्थित शक्ति टैन्ट हाउस पर बदायूँ टैन्ट एसोसिएशन द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिवंगत गुलशन गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने गुलशन गांधी से सम्बंधित संस्मरण सुनाये और उनकी यादों को ताज़ा किया। टैन्ट एसोसिएशन के जिला चेयरमैन अशोक खुराना ने गुलशन गांधी को याद करते हुए कहा कि –
जीवन भर गुलशन रहे, सर्वदा मिलनसार
परहित कारज के लिए, सदा रहे तैयार
इस शोक सभा के अन्त में सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान टैन्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, जिला सचिव जितेंद्र साहू, विनोद सपड़ा, नगर अध्यक्ष मोतशाम सिद्दीकी, विश्वजीत शर्मा, सरफराज अहमद, नवलेश गुप्ता, मुकेश साहू, धीरपाल सिंह, तिलक सपड़ा, अमन धींगड़ा, रोशन लाल, केशव सपड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे।