जल प्रकृति का अनुपम उपहार, इसे न करें बर्वाद
बदायूं : गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर भारत स्काउट गाइड और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के तत्वावधान में चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर 15 वें दिन भी जारी रहा। स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों और ई-रिक्शा, टैंपो और बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को शीतल जल पिलाया।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि जल अमृत है। मनुष्य, जीव-जंतु, पशु-पक्षियों के लिए जीवनीशक्ति है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जल प्रकृति का अनुपम उपहार है। इसे बर्वाद न करें।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा युवाओं में अनोखा जज्बा पैदा करती है। शिक्षक प्रेमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष महीपाल सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। डीटीसी पूर्वी सक्सेना के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड ने तपती धूप में राहगीरों को शीतल जल पिलाया।
इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद परवेज अख्तर, इंदू, शगुफ्ता, हिमांशु, सचिन, सोनम, मोहिनी मौर्य, अर्पिता, जोया, अनायजा, रानी, अरीवा, अलीषा, अज्जाम, रचित, सागर, आस्था सागर, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।