बदायूं। आज नगर पालिका प्रांगण में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बरेली की ओर से निशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका फीता काटकर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा ने उद्घाटन किया।
डॉ. अदिति रस्तोगी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने फात्मा रजा का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अदिति रस्तोगी तथा मेडिकल स्टाफ, एवम नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, सचिन सक्सेना लिपिक, नावेद इकबाल गनी लिपिक आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Check Also
मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया
*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …