Breaking News

सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर आबिद ने समर्थकों संग दी श्रद्धांजलि

बदायूं। आज सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सपा संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माला पहनाकर व उनके सम्मान में फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूर्व मंत्री आबिद रजा के आवास पर किया गया, जिसमें आबिद रजा व सपा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने श्रद्धाजलि के कार्यक्रम में कहा कि स्व० मुलायम सिंह यादव के विचारों से सियासी जिन्दगी में बहुत कुछ सीखने को मिला है। स्व० मुलायम सिंह यादव सुभाष चन्द्र बोस के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें देश के लोग नेता जी कह कर सम्बोधित किया था, नेता जी को धरती पुत्र व संघर्षशील नेता के रूप में हमेशा जाना जायेगा। विपक्ष के लोग भी नेता जी के सियासी कावलियत व दांवपेच को लोहा मानते हैं। आज वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके विचार हमारे बीच है। हमें उनके बताये हुए रास्तों पर चलना चाहिए तभी समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। आबिद रजा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर सियासत में तरक्की चाहिए तो नेता जी के उसूलों पर उनके सिद्धान्तों पर चलना होगा और यही हम लोगों की नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में सभासद अनवर खां, नवेद, छोटा भाई, अबरार, मुशाहिद, अनवर अंसारी, पूर्व डीजीसी जवाहर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत अली, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष शशांक यादव, पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष मोहतशाम सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद मियां, हर्षित यादव, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, डॉक्टर आशू, वसीम सैफी, पप्पन पीर जी, रिजवान उर्फ बब्लू, फहीम भाई, भईय भाई, आर्येंद्र यादव, इंद्रजीत उर्फ राजू यादव, शमीउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम ने किया स्टेडियम के निर्माण कार्याें का निरीक्षण

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार कोे स्टेडियम बदायूँ में खेल अवस्थापनाओं के जीर्णाेद्वार व …

error: Content is protected !!