Breaking News

मन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें अधिकारी

विकास कार्यों में न आए कोई रुकावट

बदायूँ। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप मन बना लेंगे की सर्वश्रेष्ठ करना है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद बदायूं प्रदेश में विकास व राजस्व कार्याे में प्रथम आए, इसको ध्यान में रखकर सभी अधिकारी कार्य करें। उन्होंने सितंबर माह में राजस्व व विकास कार्यों में संयुक्त रैंकिंग में जनपद की आठवीं रैंक आने पर अधिकारियों को बधाई दी।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि गत माहों के सापेक्ष सितम्बर माह में प्रगति अच्छी हुई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अधिकारी कार्य करें तथा आमजन की शिकायतों व समस्याओं को सर्वाेपरि रखते हुए उसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को राहत देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर किसी योजना की क्रियान्वयन में कोई परेशानी या समस्या है तो वह अवगत कराएं ताकि उसको शासन स्तर से निस्तारित कराया जा सके लेकिन किसी भी स्थिति में कार्य में रुकावट नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी निर्देश प्रभारी मंत्री के स्तर से दिए गए हैं उनका सअक्षर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं विकास और राजस्व आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करती हैं। साथ ही स्कूल आदि कार्यों का निरीक्षण भी उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्राप्त धनराशि का नियमानुसार व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के बाद तत्काल संबंधित पोर्टल पर अपडेट भी कराए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्य प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) को ध्यान में रखकर कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों के लिए जिला अनुश्रवण पुस्तिका की अधतन आख्या अगले माह की 10 तारीख तक प्राप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस डैश बोर्ड पर 76 योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में 49 विकास योजनाओं में जनपद को ए प्लस रैंकिंग प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम में जनपद को ए प्लस रैंकिंग प्राप्त हुई है। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि गलत मीटर रीडिंग पर विद्युत विभाग द्वारा संविदा कर्मियों व मीटर रीडर को निकाला गया है।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं, विभिन्न पेंशन योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, निराश्रित गौ संरक्षण, लोक निर्माण विभाग से संबंधित योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
इससे पूर्व जनपद आगमन पर प्रभारी मंत्री को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां पर जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!