Breaking News

02 फरवरी को होगा 500 जोड़ो का सामूहिक विवाह

बदायूँ। जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव ने आदेश दिए हैं कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में 02 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 08ः30 बजे से लगभग 500 जोड़ों के सामूहिक विवाह हेतु एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन एच०पी० इंस्टीट्यूट के ग्राउण्ड दातागंज रोड बदायूँ में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में विधानसभा क्षेत्र बिल्सी, बदायूँ, शेखूपुर, बिसौली एवं सहसवान के विकाखण्ड सालारपुर, वजीरगंज, बिसौली, आसफपुर, इस्लामनगर, दहगवां, सहसवान, अम्बियापुर, कादरचौक, उझानी, एवं जगत तथा नगर निकाय बदायूँ, बिल्सी, रुदायन, इस्लामनगर, बिसौली, वजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज बेहटा, मुडिया धुरेकी, उझानी, कछला, कुँवरगांव, ककराला, सखानू, गुलड़िया, सहसवान एवं दहगवां के जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!