श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक अम्बियापुर के ग्राम वरनी ढकपुरा में समापन दिवस पर प्रशिक्षक अनुज सक्सेना ने ध्यान अभ्यास सत्र के साथ साथ वायोचार के निर्माण और प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित किया।
ब्लॉक जगत के ग्राम नगला बरसुनिया स्थित संविलियन विद्यालय में एकात्म शिविर का समापन सत्र प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा संचालित किया गया।
ब्लॉक जगत के ग्राम रायपुर में प्रशिक्षक नीरज कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक लाखन सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक सालारपुर के ग्राम कासिमपुर, हुसैनपुर और दुगरैय्या के परिषदीय विद्यालयों में शिविर का शुभारंभ किया गया। सभी परिषदीय विद्यालय में छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं, एस एम सी सदस्यों, और अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
लखन सिंह द्वारा ग्राम के सभी उपस्थित गणों को ध्यान सत्र को आयोजित करने के साथ साथ स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत विद्यालय को शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए भी प्रेरित करते हुए कहा कि सभी माता पिता का कर्तव्य है कि अपने बच्चों का समय से विद्यालय में दाखिला करायें।
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वयंसेवक संजीव कुमार सिंह, नरेश पाल सिंह, अवनेश्वर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
