*थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबन्धक एवं एक कर्मचारी को CBI (Anti Courruption Branch, Lucknow) द्वारा भ्रष्टाचार में गिरफ्तार किया
आज समय करीब 16.30 बजे शिकायतकर्ता देवव्रत पुत्र नबाब सिंह नि0 काकसी थाना जरीफनगर की शिकायत पर CBI (Anti Courruption Branch, Lucknow) के पुलिस उपाधीक्षक वी0के0 सिंह के नेतृत्व में कस्बा सहसवान की पंजाब नेशनल बैक शाखा में भ्रष्टाचार की जांच में *1. बैंक प्रबंधक राजीव गंगवार पुत्र गया प्रसाद नि0 मेहतरपुर थाना फरीदपुर, बरेली 2. दफ्तरी दयाराम पुत्र पप्पू सिंह नि0 धर्मपुर टप्पा बैश्य थाना जरीफनगर, बदायूँ को गिरफ्तार किया गया है तथा दोनो के कब्जे से कुल 38000/-रूपये बरामद किये गये हैं।* टीम द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।