श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वावधान में ब्लॉक सालारपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय विनावर और ब्लॉक जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय नाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुनक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ौआ तथा कम्पोजिट स्कूल रहमा में एकात्म अभियान शिविर का आज समापन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं, एस एम सी सदस्यों, अभिभावकों और छात्र छात्राओं को हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त आज हार्टफुलनेस संस्था के संस्थापक पूज्य श्री रामचंद्र, शाहजहांपुर जिनको बाबू भी कहते हैं, का 126वां जन्मोत्सव प्रीत विहार कालौनी स्थित हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक ध्यान सत्र, भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना ने बताया कि फरवरी माह से बदांयू में बाबूजी की 125वीं वर्षगांठ के वर्ष को मनाते हुए तीन तीन दिवसीय एकात्म अभियान शिविरों का संचालन जनपद के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया गया। जिसके तहत लगभग सवा सौ गाँव तक जन जागरूकता अभियान का सफल संचालन हुआ। कार्यक्रम को संचालित करने के लिए 30 अप्रैल तक के निर्देश थे। आगे एकात्म अभियान शिविर का आयोजन जैसे निर्देश होंगे उसी अनुसार होगा। इस अवसर पर प्रशिक्षक संतोष सक्सेना, लखन सिंह, अशोक कुमार सिंह और नीरज कुमार ने ।विशेष सहयोग स्वयंसेवक नेमसिंह मौर्य, अवनेश्वर सिंह आदि का रहा, निर्भान सिहं यादव, संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र सक्सेना, संतोष राठौर, गार्गी सिंह, नीरज आदि उपस्थित रहे।
