Breaking News

डीएम ने किया महिला पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को तहसील दातागंज के सैजनी में निर्माणाधीन महिला पी0ए0सी0 बटालियन के निर्माण कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने नक्शे का अवलोकन कर निर्माण कार्यों के सम्बंध में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने बटालियन के समीप पुलिस मॉडल स्कूल बनाए जाने के लिए ग्रामसभा की भूमि को चिन्हित करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने महिला पी0ए0सी0 बटालियन में बनाए जा रहे आवासीय व अनावासीय परिसरों के निर्माण की स्थिति को जाना। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य शेष हैं उनको जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन भवनोें में पानी की निकासी की स्थिति को भी जाना व इस संबंध में संबंधित को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

तीन दिवसीय एकात्म अभियान शिविरों का संचालन जनपद के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वावधान …

error: Content is protected !!