आज बाबा पंडित रामचन्द्र शर्मा महाविद्यालय बिल्सी में बीएसी और बीए के स्टूडेंट्स का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रबन्धक एड प्रशान्त शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं… विदाई समारोह में डॉ नेहा शर्मा , अरविन्द देव सिंह, मोहानी राठौर, नेहा शर्मा, ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं प्रेषित की, सभी स्टूडेंट्स ने डांस , खेल, और गायन प्रोग्राम में भाग लिया।
