Breaking News

सोशल ऑडिट का अभ्यास किया.

प्रशिक्षण के दौरान नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने अधिकारियों ने निर्देशन में गांव में पहुंचकर सोशल ऑडिट का अभ्यास किया
आसफपुर – हाल ही में स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) ने जिले के डी डी ओ अजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में विकास खंड आसफपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीकरी में पहुंचकर सोशल एडिट करने का अभ्यास किया ।
इस सोशल एडिट कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक बी के सिंह , बुद्ध सेन राजपूत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सीकरी में मनरेगा योजना , वृद्धा पेंशन , प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का सोशल एडिट कर लाभार्थियों से सीधे बात चीत की ओर संबंधित मामलों से जुड़े आवश्यक अभिलेखों का सत्यापन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी ।
इस दौरान ग्रामीणों ने संबंधित रोजगार सेवक सहित संबंधित जिम्मेदारों पर तमाम अनियमितताओं के आरोप लगाए ।
इस दौरान जिले के उच्च अधिकारी ने आवश्यक अभिलेखों में खामियां मिलने पर यहां के खंड विकास अधिकारी की हीलाहवाली के चलते सख्त लहजे में तीखी नाराजगी व्यक्त की ।
इस सोशल एडिट अभ्यास कार्यक्रम में बदायूं , शाहजहांपुर , बरेली , मेरठ , प्रतापगण , महोबा , कन्नौज व अमेठी आदि जिले से आए नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) ने प्रतिभाग किया ।
इस दौरान महेश कुमार , सद्गुण दुबे , जितेंद्र कुमार मिश्र , विजय प्रताप सिंह , ऋतु पाल सिंह , राजेश कुमार पुंडीर , सत्येंद्र कुमार , राजवीर सिंह , मुन्ना लाल राजपूत , विपिन कुमार , सुधा अग्रवाल , सरिता , सुशीला , नम्रता गुप्ता ,ललिता , रेनू चौहान , अमर पांडे आदि प्रतिभागियों ने ग्राम पंचायत सीकरी में धरातलीय स्तर पर सोशल एडिट का व्यवहारिक अभ्यास किया ।
आज शुक्रवार को प्रातः पुनः सीकरी ग्राम पंचायत में पहुंचकर सोशल एडिट की टीम ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उचित रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी ।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पिता रामकुमार , पूर्व प्रधान श्याम सिंह , प्रदीप कुमार उपाध्याय , ए डी ओ पंचायत लोकमन सिंह , सचिव गजेंद्र पाल सिंह , नीरज कुमार मौर्य , मनरेगा मेठ ,रोजगार सेवक ध्रुव कुमार , पंचायत सहायक व गांव के संभ्रांत लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल …

error: Content is protected !!