Breaking News

सभी तैयारियां पूर्ण, 04 मई को 07 केन्द्रों पर होगी नीट परीक्षा

सभी तैयारियां पूर्ण, 04 मई को 07 केन्द्रों पर होगी नीट परीक्षा
परीक्षार्थियों की होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना रहेगा प्रतिबंधित
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा आधा घण्टा पहले
बदायूँ: 03 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि 04 मई को जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यू0जी0) 2025 परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी। सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जनपद में कुल 2839 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए नोडल बनाए गए केंद्रीय विद्यालय शेखुपुर के प्रधानाचार्य सम्राट कोहली ने जानकारी देते बताया कि परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एन0टी0ए0) द्वारा आयोजित की जा रही है तथा परीक्षा को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए एन0टी0ए0 द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी तथा परीक्षा केंद्र पर मोेबाइल कैल्कुलेटर, स्मार्ट वाच आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में होगी। सभी 07 परीक्षा कंेद्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नामित कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो कॉपी की दुकान, साइबर कैफे तथा पी0सी0ओ0 आदि परीक्षा के दौरान नहीं खुलेंगी। परीक्षा अपराह्न 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे एक पाली में होगी। परीक्षार्थियों को अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर अपराह्न 1ः30 बजे तक पहुंचना होगा। एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 24 परीक्षार्थी बैठने की व्यवस्था होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र केदारनाथ महिला इण्टर कालेज बदायूँ में 480 परीक्षार्थी, एन0एम0एस0एन0दास पी0जी0 कालेज बदायूँ में 480, श्री कृष्णा इण्टर कालेज बदायूँ में 720, पी0एम0 श्री राजकीय इण्टर कालेज बदायूँ मंे 384, पी0एम0 श्री राजकीय कन्या इण्टर कालेज बदायूँ में 384, पी0एम0 श्री केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर में 288, हाफिज सिददीकी इस्लामियां इण्टर कालेज बदायूँ में 103 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस प्रकार कुल 2839 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जीवित प्रमाण पत्र जमा अथवा अपलोड करंे पेंशनर्स

जीवित प्रमाण पत्र जमा अथवा अपलोड करंे पेंशनर्स बदायूँ: 01 मई। वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी …

error: Content is protected !!