स्वच्छता को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं: केंद्रीय राज्यमंत्री
बदायूँ। केन्द्र सरकार की नमस्ते योजना अन्तर्गत सोमवार को डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व जिलाधिकारी अवनीश राय ने सांकेतिक रूप से जनपद बदायूँ के 144, शाहजहांपुर के 50 स्वच्छता कार्मिकों कोे पीपीई सुरक्षा किट, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 02 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं इसका नेतृत्व किया और देशवासियों को इसके लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जो कि अब आगामी 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर जुलाई 2023 में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य खतरनाक सफाई की रोकथाम और प्रशिक्षित एवं प्रमाणित सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सुरक्षित सफाई प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल कार्यालय आदि तक सीमित न रहकर मंत्रालयों में भी चलाया जाएगा। इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी सीवर व सेटिंग टैंक की सफाई का जोखिम भरा कार्य करते हैं। उन्हें सुरक्षा किट प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता कार्मिकों की चिंता की और केंद्र सरकार की नमस्ते योजना के अंतर्गत स्वच्छता कार्मिकों को सुरक्षा किट प्रदान की जा रही है। साथ ही आयुष्मान कार्ड व अन्य लाभ भी दिए जा रहे है। उन्हांने कहा कि स्वच्छता कार्मिकों व उनके परिवार वालों को भी इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्मिक गरिमामयी ढंग से जीवन यापन करें इसकी चिंता सरकार ने की है।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी जी कहते थे कि स्वच्छता ही ईश्वरता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिस जिम्मेदारी पर है वह उसका ठीक प्रकार से निर्वहन करेगा तो भारत विश्व शिखर पर होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य लोग व स्वच्छता कार्मिक मौजूद रहे।
