बिसौली। नगर के ए.आर. फिलिंग सेंटर पर इंडियन ऑयल बदायूं एरिया के नए विक्रय अधिकारी अक्षत सहाय का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पंप की सेल संबंधित जानकारी ली और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। श्री सहाय ने पंप की साफ – सफाई की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान ए.आर. फीलिंग सेंटर पर प्रथम बार आगमन पर फिलिंग सेंटर के डीलर रवि प्रकाश अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन/स्वागत किया गया। इस अवसर पर रवि प्रकाश अग्रवाल, रोहित कुमार, पम्प मैनेजर अक्षय सिंह, धर्मपाल पाठक, कस्टमर अटेंडेंट, सचिन, सुखबीर, प्रेमवीर, नन्हें, किशोर सहित ग्राहक मौजूद रहे।
