मुजरिया थाना क्षेत्र के शेखनगला मे भतीजी की शादी में नौकरी से घर वापस आ रहे हैं चाचा एवं मामा दो ममेरी बहनों को आज्ञात वाहन ने टक्कर मारी घटना स्थल पर चारों गंभीर रूप से हुए घायल घटना के आधा घंटे के उपरांत रोड गस्त में निकली पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु बिल्सी सरकारी अस्पताल मे पहुंचाया जिसमे चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तीन को जिला अस्पताल भेजा
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्रामशेखा नगला निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र रोशन लाल पाल की बेटी निशा की शादी जनपद बरेली के थाना क्षेत्र वाला के ग्राम मऊ से जिसकी बारात 8 मई २०२५ को आना थी की निशा के चाचा बिजेंद्र मुरादाबाद में प्राइवेट वाहन पर चालक की नौकरी करता था बिजेंदर पुत्र रोशन लाल अपने भाई के साले राजेंद्र पुत्र अनोखेलाल के साथ भावना ब ज्योति पुत्री राजेंद्र निवासी कुरऊ थाना कोतवाली क्षेत्र बदायूं बिल्सी से एक साथ आए थे बिल्सी से चारों लोग मिर्जापुर सोहरा जाने वाले वहान से आकर रफी नगर पर उतर गए रफी नगर से पैदल चलकर अपने गांव शेखा नगला थाना मुजरिया जाते समय रात्रि लगभग एक बजे व दो बजे के मध्य अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर चारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया चारो घायल सड़क पर तड़प रहे थे रात्रि मे लगभग घटना के दों घंटे बाद पुलिस रोड गस्त मे निकली ने घायलों को तड़पते देख घायलों को एम्बुलेंस से बिल्सी सरकारी अस्पताल भिजवाया बिल्सी अस्पताल के चिकित्स्कों ने घ्यायल विजेंद्र पाल ३२ वर्ष को मृत घोषित कर दिया घ्यायल राजेंद्र पाल ३५ वर्ष पुत्र अनोखेलाल,कु भावना ८ वर्ष, कु ज्योति ५ वर्ष पुत्री गण राजेंद्र पाल निवासी कुरुऊ थाना कोतवाली बदायूं का उपचार हेतु जिला अस्पताल मे रेफर किया जहा उपचार चल रहा
मृत विजेंद्र के परिजनों मे कोहराम मचा है हल्दी लगी निशा की रो रो कर हालत खराब हो चुकी है गांव मे गमगीन का मातम फैला है थाना पुलिस ने मृतक बिजेंद्र का शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु पचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा
डाo एन पी एस सैलानी
वरिष्ठ पत्रकार