सीएमओ ने किया प्रसव सेवा केन्द्र का शुभारंभ
सहसवान: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान के उपकेन्द्र गांव डकारा पुख्ता पर सातवें प्रसव सेवा का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस उपकेन्द्र पर प्रसव सेवा प्रारंभ होने से गंगा किनारे के क्षेत्रवासियों को लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ प्रशान्त त्यागी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कमलेश शर्मा, टीएसयू से अर्पित शुक्ला, ग्राम प्रधान दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रसव सेवा एएनएम आशा सिंह द्वारा किए जाएंगे। इस मौके पर बीपीएम फ़राज़, सैय्यद अशफाक अहमद, गुलशन, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, देशदीपक शंखधार, हिमांशु, स्वालेहा ईबाद आदि स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं