Breaking News

कैंप में 90 गर्भवती महिलाओं ने कराया चेकअप.

कैंप में 90 गर्भवती महिलाओं ने कराया चेकअप

बिल्सी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की 90 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सलाह भी दी गई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु वार्ष्णेय एवं डा.जयश्री शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था का समय एक बहुत नाजुक समय होता है। यह स्त्रियों के लिए उनकी जिंदगी का एक नया मोड़ होता है। इसके साथ साथ महिलाओं के लिए काफी कठिन भी रहता है। ऐसी हालत में महिलाओं को देखभाल की सख्त जरूरत रहती है। उन्होनें कहा कि मौसम में काफी बदलाव आ गया है। इससे गर्भवती महिलाओं में पत्नी की कमी होना स्वभाभिवक है, इसलिए उन्हे पत्नी की पूर्ति के लिए पेय पदार्थो का सेवन अधिक करना चाहिए। इसके अलावा उन्हे 7 से 9 घंटे की नींद अच्छे तरीके से लेनी चाहिए। इस मौके पर शशिवाला, सुमन शर्मा, खुशबू, मीरा आदि मौजूद रही।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जेवर के चैयरमेन ने बिल्सी माहेश्वरी को दान किया शव फ्रीजर

जेवर के चैयरमेन ने बिल्सी माहेश्वरी को दान किया शव फ्रीजर नगर और आसपास की …

error: Content is protected !!