Breaking News

डीपीएस बदायूं ने ‘मास्टर शेफ’ के पहले सीज़न के साथ धूमधाम से मनाया मदर्स डे

डीपीएस बदायूं ने ‘मास्टर शेफ’ के पहले सीज़न के साथ धूमधाम से मनाया मदर्स डे

दिल्ली पब्लिक स्कूल, बदायूं ने 10 मई 2025 को माताओं के प्रेम, शक्ति और समर्पण को सम्मानित करते हुए मदर्स डे बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं उजाली और अनन्या द्वारा आत्मीय स्वागत के साथ हुई, जिसके पश्चात एक भावपूर्ण संस्कृत श्लोक और मातृत्व को समर्पित कविता प्रस्तुत की गई।

संस्थान की मैनेजर सुश्री ज्योति भारती, प्राचार्या सुश्री शुभ्रा पांडे, डायरेक्टर श्री विवेक भारती, वित्त निदेशक श्री आशिष सक्सेना, उपप्राचार्य श्री राजीव सोमान्तो एवं मुख्य अतिथियों – नसीर रेस्टोरेंट के हेड शेफ श्री अश्विनी कुमार और लाला जी व मोमोमिया के हेड शेफ श्री सनी चौहान – द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

किंडरगार्टन की छात्राओं ध्वनि और कृशा ने अपनी स्नेहिल कविता से सभी के हृदय को छू लिया, वहीं नन्हे बच्चों के मनमोहक स्वागत नृत्य ने मंच को जीवंत कर दिया। बहुप्रतीक्षित “मास्टर शेफ चैलेंज – सीज़न 1” में माताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिसे विशेषज्ञ निर्णायकों की एक प्रतिष्ठित टीम द्वारा आंका गया।

मनोरंजक खेलों और आकर्षक रैंप वॉक ने माहौल में उत्साह और उल्लास भर दिया। मास्टर शेफ सीज़न 1 की विजेताओं को तालियों और जयकारों के बीच सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त किया सुश्री तहसीम (मोहम्मद हनन हुसैन की माता) ने, जिन्होंने शानदार बिरयानी बनाकर सभी का मन मोह लिया। प्रथम उपविजेता रहीं सुश्री समीक्षा (कृशा सिंह की माता), जिनकी चीज़ी ब्रॉकली और हर्ब राइस ने सभी को स्वाद का आनंद दिलाया।
द्वितीय उपविजेता दो माताएं रहीं –
सुश्री शालिनी वर्मा (युवान सिंह की माता), जिन्होंने मटन करी और पुलाव बनाया, तथा सुश्री शीतल शर्मा (कुशाग्र शर्मा की माता), जिन्होंने स्वादिष्ट कटोरी चाट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का समापन मास्टर शेफ प्रतियोगिता सीज़न 1 के परिणामों की घोषणा के साथ हुआ।

पूरा कार्यक्रम किंडरगार्टन कोऑर्डिनेटर सुश्री हितिका मैनी एवं समर्पित किंडरगार्टन शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विद्यालय के कला विभाग की रचनात्मक सजावट ने इस आयोजन में सौंदर्य का स्पर्श जोड़ा।
यह दिन मधुर स्मृतियों और सामूहिक फोटोग्राफ्स के साथ मातृत्व की भावना को समर्पित एक सुंदर याद बनकर समाप्त हुआ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन नेशन फर्स्ट की भावना से कार्य करें …

error: Content is protected !!