Breaking News

समाजवादी युवजन सभा बदायूँ की मासिक बैठक

*समाजवादी युवजन सभा जनपद बदायूँ की मासिक बैठक*
आज दिनांक 10-05-2025 दिन शनिवार को समाजवादी युवजन सभा बदायूँ की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय गाँधी नगर मे आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चौ नरोत्तम सिंह यादव ने की और संचालन समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष जदुवीर सिंह ने किया ।
बैठक में विजय बहादुर सिंह निवासी कुडरा खरसाई को जिला सचिव का मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष चौ नरोत्तम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी युवजन सभा जनपद बदायूँ में संगठन के सभी पदाधिकारियों को सभी विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर बूथ रक्षक की जिम्मेदारी देगी जिससे समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके । आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अखिलेश यादव का पीडीए मिशन पूरा करने के लिए सभी युवा साथियों को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए तैयार रहना हैं। सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर जा कर अधिक से अधिक छात्र, नौजवान, महिलाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ना है। पी डी ए के सभी साथियों को संबिधान को बचाने के लिए एकजुट होना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव शारिक खान , जिला उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ सतेंद्र , जिला सचिव गण अजीत यादव, अकील उर्फ बबलू पठान , रजनेश कुमार, विजय बहादुर , नवल किशोर शाक्य , शैलेन्द्र यादव , विकास मिश्रा, अख्तर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष बदायूँ अमन यादव, विधानसभा अध्यक्ष बिसौली मुकेश यादव , नगर अध्यक्ष वजीरगंज श्रवण पाराशरी, नेम सिंह , निशांत यादव, गौरव यादव, सचित सक्सेना, महाराज सिंह यादव, राहुल यादव, आदि उपस्थित रहे|

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन नेशन फर्स्ट की भावना से कार्य करें …

error: Content is protected !!