Breaking News

मदर्स डे पर बच्चों की माताओं को किया सम्मानित

मदर्स डे पर बच्चों की माताओं को किया सम्मानित

बिल्सी। नगर के खैरी रोड स्थित शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल में रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ स्कूल की संरक्षिका श्रीमती कमलेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। उन्होनें कहा कि बच्चों के सर्वागीर्ण विकास में माताओं की अहम भूमिका होती है। इसलिए समय-समय पर माताओ‍ं का भी सम्मान करना चाहिए। इसी क्रम में प्रत्येक क्लास से एक माता का चयन किया गया। बच्चों ने पिछले वीक से प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें ड्रेस, बैग, लंच, मदर्स एक्टिविटी आदि में भाग लिया। जिसमें माताओं का सहयोग रहा। यहां बेस्ट मां का अवार्ड के लिए खुशबू शर्मा को चुना गया। इस मौके पर डायरेक्टर रजनीश शर्मा, शुभम शर्मा, प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, सरिता वार्ष्णेय, उपदेश यादव, मेघा अजमेरा, नंदिनी तोमर, इकरा, सत्यम शर्मा, सिम्मी, हिना आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने मा0 मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने मा0 मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट बदायूं: 09 मई। उत्तर …

error: Content is protected !!