सी.बी.एस.सी. द्वारा बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित, आर.के. पब्लिक स्कूल में अर्नव माहेश्वरी ने किया टॉप
आज सी.बी.एस.सी. द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें अर्नव माहेश्वरी ने 80.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
आशी राठी ने 77.0% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, जबकि शानवी मित्तल ने 76.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक श्री आशिष अग्रवाल एवं श्री अम्बरीश अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।