Breaking News

गोली मारने की घटना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण

*थाना कुवरगांव जनपद बदायूँ।*
*थाना कुवरगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुगरईया देशी शराब के ठेके के सेल्समैन को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारने की घटना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में।*

थाना कुवरगांव क्षेत्र के बदायूँ-आंवला मार्ग पर दिनांक 13.05.2025 को समय 21.30 बजे ग्राम दुगरईया के देशी शराब के ठेके के *सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल निवासी ग्राम रंझौरा थाना बिनावर, बदायूँ उम्र 38 वर्ष* को दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा ठेके पर आकर गोली मार दी। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घायल सेल्समैन मुकेश यादव उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ भेजा गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा मुकेश यादव उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ* द्वारा मौके पर जाकर किया गया है। घटना के कारण के सम्बन्ध में जांच पडताल की जा रही है। अज्ञात मोटर साइकिल सवारों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित की गई हैं। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ग्राम पंचायत विकास योजना व मॉडल ग्रामों पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बदायूँ। जनपद के विकास भवन सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, समस्त खंड विकास अधिकारियों, …

error: Content is protected !!